MP में बिजली महंगी होगी: 2022-23 के लिए 8.71% रेट बढ़ाने की याचिका मंजूर

author-image
एडिट
New Update
MP में बिजली महंगी होगी: 2022-23 के लिए 8.71% रेट बढ़ाने की याचिका मंजूर

भोपाल. मध्यप्रदेश के आम बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) को बड़ा झटका लगने वाला है। बिजली कंपनियों ने साल 2022-23 के लिए 8.71 रेट बढ़ाने की टैरिफ याचिका (tariff petition) लगाई थी। इसे मप्र राज्य नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अब इस पर आम बिजली कन्यूमर के दावे और आपत्तियों मांगी गई है। इस पर अंतिम फैसला राज्य वियामक आयोग की करेगा।

1 दिसंबर को पेश की थी टैरिफ याचिका

बिजली कंपनियों ने 1 दिसंबर को टैरिफ याचिका पेश की थी। 14 दिसंबर को इसकी सुनवाई हुई। इसके बाद नियामक आयोग ने इसे स्वीकार कर लिया है। इससे पहले 17 दिसंबर 2020 को कंपनी ने बिजली की दरों (Electricity Rate) में 1.98 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। दूसरी बार 30 जून 2021 को 0.69 प्रतिशत दर बढ़ाया गया। अगर अब 8.71 फीसदी की ये बढ़ोतरी मंजूर होती है तो आम उपभोक्ता को ये बड़ा झटका लगेगा। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

बिजली का रेट MP Petition approved Electricity will be expensive Electricity Rate tariff petition electricity consumers TheSootr